उचकागांव थाना क्षेत्र के मीरगंज-थावे मुख्य पथ पर मनीष पेट्रोल पंप के समीप छह वर्ष पहले हुई लूट मामले में पुलिस ने जिले के दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें पूछताछ के बाद बुधवार के दोपहर 2 बजे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। बताया जा रहा है कि थावे थाना क्षेत्र के चितु टोला निवासी बबलू राम एक अप्रैल 2018 को अपने बाइक पर सवार होकर अपने किराना दुकान का सामान खरीदने के लिए मीरगंज गए हुए थे। जहां से खरीदारी करने के बाद वे देर रात अपने घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वे मनीष पेट्रोल टंकी पर पेट्रोल भरा कर आगे बढ़े, इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें पीछा कर धक्का देकर गिरा दिया। वही हथियार के बल पर उनकी बाइक, मोबाइल, बाइक पर रख किराना सामान, एक सीलिंग फैन और पॉकेट में रखे दस हजार सत्तर रुपये की लूट कर ली। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मीरगंज की तरफ फरार हो गए। जिसके बाद मामले में पीड़ित दुकानदार बब्लू राम के आवेदन पर तीन अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई थी। जिसमें बदमाशों की पहचान होने के बाद मामले में घटना के लगभग छह वर्ष बाद जिले के गोपालपुर और श्रीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस बल के सहयोग से छापेमारी कर थानाध्यक्ष ने मामले में संलिप्त दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर पूरब टोला निवासी शहजादे उर्फ़ गौस और श्रीपुर थाना क्षेत्र के सवनही पट्टी गांव निवासी अशरफ अली उर्फ छोटे के रूप में की गई है।