मीरगंज शहर के मीरगंज थाना के सामने संचालित अल शिफा हॉस्पिटल में एक महिला का प्रसव होने के बाद स्थिति बिगड़ने के बाद मौत हो गयी। जिसके बाद शव के साथ हॉस्पिटल पहुँच कर परिजन डॉक्टरों पर ईलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे। वहीं परिजनों के विरोध को देखते हुए अस्पताल के डॉक्टर सहित कर्मी अस्पताल छोड़कर फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे हथुआ एसडीओ और एसडीपीओ ने परिजनों को समझाकर शांत करवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया गया। मृतिका की पहचान सिवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बंगरा बुजुर्ग गाँव मनोहर कुमार मिश्र की 30 वर्षीय पत्नी शिल्पी मिश्र थी। वहीं मामले में पति ने मीरगंज थाने अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने लिए आवेदन दिया है।
हॉस्पिटल की कुछ तस्वीरें