गोपालगंज के थावे ओवर ब्रिज के नीचे शनिवार को सुबह में संजय बांसफोर की ढाई साल के बच्चा का अज्ञात अपहरणकर्ता ने अपहरण कर फरार हो गए। बच्चे के अपहरण के बाद पीड़ित परिवार सुबह छह बज कर तीस मिनट पर थाने पहुंचे।जहां पुलिस के द्वारा करवाई नही होने से एसपी कोठी पर पहुंचे तथा एसपी के द्वारा थाने में भेजा गया। उसके वावजूद भी थाना द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाने के बाद उग्र परिजनो ने थावे ओवर ब्रिज के नीचे बाजार में जाने वाली मुख्य सड़क पर आगजनी कर दोनों सड़क को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी करने लगे।जाम की सूचना मिलने पर थावे थानाध्यक्ष धीरज कुमार सहित अन्य पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे।जिसको लेकर पुलिस की सुस्ती एवम कार्रवाई से नाराज उग्र ग्रामीणों ने अक्रोशित होकर जमकर नारेबाज़ी करते हुए ववाल काटा। काफी समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए। बताया जा रहा है कि जिस समय घटना हुई उस समय थावे ओवर ब्रिज के नीचे माता पिता सफाई का काम कर रहे थे। अपहरण मामले में पुलिस बाज़ार के सड़क किनारे दुकानों में लगे सीसी टीवी कैमरे को खंगालने में जुटी रही। घटना के संबंध में बच्चे की मां काजल बांसफोर ने बताया की अपने बच्चे कृष्णा को एक दूकान के पास सुलाकर हम और मेरे पति संजय बांसफोर और मुना बांसफोर हम तीनों ओवर ब्रिज के नीचे बाजार और सड़कों को सुबह पांच बजे साफ सफाई कर रहे थे।तो उसी दौरान अज्ञात लोग मेरे बच्चे का उठाकर अपहरण कर लेकर फरार हो गए।बच्चे की मां ने कहा की सुबह पांच बजे की अपहरण की घटना है और पुलिस 7 घंटे लेट 12 बजे के बाद घटना स्थल पर पहुंची, जबकि थाना और थावे बाजार की दूरी एक किलो मीटर बताई जा रही है। बच्चे की अपहरण मामले में थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया की पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए सीसी टीवी कैमरे को खंगालने रही है।
घटना से संबंधित वीडियो