पुरानी रंजिश के चलते मारपीट में घायल हुए युवक सालिक साह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृत युवक मीरगंज थाने के सिंगहा टोला पंडितपूरा का रहने वाला था। युवक को विरोधी पक्ष ने अहिरौली गांव के समीप में घेरकर 6 नवंबर को लाठी डंडों से पीटा था। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजन उसको को हथुआ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया।बाद में डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। जहां शुक्रवार की देर शाम उसकी मौत हो गई। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
पेंटर का काम करता था सालिक
मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद परिजन सदमे है। मृत युवक पेंटर का काम करता था। उसको तीन संतान है जिसमें दो पुत्र व एक पुत्री शामिल है। घटना की जानकारी होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। पत्नी रंजू देवी पति की मौत से सदमे में है।बड़ा बेटा अर्जुन तथा बेटी रौशनी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। सालिक की मौत से गांव के लोग भी गमगीन है।
क्या है मामला
मीरगंज थाने के सिंगहा टोला पंडितपुरा गांव के रहने वाले अभिषेक कुमार को बीते 6 नवंबर को अहिरौली गांव के समीप कुछ लोग घेरकर मारने लगे जब इसकी सूचना उसके परिजनों को हुई तो वह लोग बचाने के लिए वहां पहुंचे। बीच बचाव के दौरान सालिक साह को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। बाद में इलाज के लिए हथुआ अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने भी चिंता जनक स्थिति में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की देर शाम मौत हो गई। मौत के बाद पुलिस ने कांड में आरोपितों में से चार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।