थावे में बीते पिछले तीन दिनो में अपराधीयो ने तीन बड़ी घटना को अनजाम दिया है।थावे थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में एक खाद बीज दुकानदार को बाइक सवार बदमाशो ने गोली मार दी। जिससे दुकानदार बुरी तरह जख्मी हो गया। गोली मार कर भाग रहें एक बदमाश को जख्मी युवक समेत अन्य लोगो ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई की। जख्मी हालत में पुलिस इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया, जहाँ चिकित्स्कों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। मृतक अपराधी की पहचान थावे थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर पंडित टोला गांव निवासी अभिषेक ठाकुर के रूप में की गई जबकि जख्मी की पहचान जगदीशपुर गांव निवासी मुन्नी लाल सिंह के 35 वर्षीय पुत्र पवन कुमार सिंह के रूप में की गई। वही इस संदर्भ में जख्मी पवन सिंह के फुफेरा भाई प्रेम चंद्र ने बताया कि दो बाइक पर चार के संख्या में अपराधी आए थे और पवन पर फायरिंग कर दिए जिससे एक गोली उसके थुड़ी पर लग गई। इसी बीच स्थानीय लोगो ने एक अपराधी को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। जिससे वह घायल हो गए। वही इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस पहुंची और दोनो को सदर अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन रास्ते में हमलावर की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य बदमाश फरार हो गए। सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि एक व्यक्ति पवन कुमार को गोली लगी है वही एक व्यक्ति अभिषेक कुमार की हत्या हुई है। वही मौके से एक पिस्टल दो जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया।
अपडेट जारी है। ………………….