मीरगंज के हरखौली गाँव के समीप बाइक सवार अपराधियों ने युवक को गोली मारकर फरार हो गए। आनन फानन में हथुआ के अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया भर्ती, जहां स्थिति को नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद गोपालगंज रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान उचकागांव थाना क्षेत्र के भगवान टोला का राजीव कुमार के रूप में की गयी है। बताया जा रहा है कि युवक मीरगंज स्थिति किसी लैब तकनीशियन का काम करता था| अपने ड्यूटी पर जाने के लिए गरीब ९ बजे सुबह घर से निकला था, इसी दौरान पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों युवक के ऊपर फायरिंग कर दिया | घटना में अपराधियों की एक गोली युवक के सर में लग गयी और युवक बेहोश होकर वही गिर गया| अपराधी युवक को मृत समझकर वहां से फरार हो गए| जिसके बाद युवक को हथुआ अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद गोपालगंज और फिर गोरखपुर रेफर कर दिया गया है|
घटना की सुचना पर मौके पर पहुंची मीरगंज पुलिस, जिसके बाद पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है| घटना को लेकर अभी तक कारणों का पता नहीं चल सका है | परिजनों के आवेदन के बाद ही घटना के करने का पता चल पयेगा | मामले में पुलिस अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है|